एम्स भोपाल में भी इसी हफ्ते शुरू होगी कोरोना वायरस की जांच
भोपाल। देश के चार राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 28 मामले सामने आने के बाद जांच की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। एम्स भोपाल में भी इस बीमारी की जांच हफ्ते भर में होने लगेगी। इसका फायदा यह होगा कि उसी दिन जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। अभी मध्यप्रदेश के सभी सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजे जा रहे हैं। संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ने पर जबलपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ में भी जांच की सुविधा शुरू हो सकती है। मप्र स्वास्थ्य संचालनालय ने दोनों संस्थानों में जांच सुविधा शुरू करने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) को दो दिन पहले पत्र लिखा था। इसमें एम्स में सुविधा शुरू करने को आईसीएमआर ने मंजूरी दे दी है। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने इसकी पुष्टि की है। देश में अभी एनआईवी पुणे समेत तीन जगह जांच हो रही है। आईसीएमआर ने इन्हें मिलाकर 34 संस्थानों में जांच सुविधा शुरू करने की तैयारी कर ली है।