जेल में मजिस्ट्रेट और मौलाना गुट में गैंगवार, नौ घायल title>

जेल में मजिस्ट्रेट और मौलाना गुट में गैंगवार, नौ घायल


भोपाल। भोपाल सेंट्रल जेल में सोमवार को यासिन मजिस्ट्रेट और जुबैर मौलाना गैंग में गैंगवार हो गई। गैंग के लोगों ने बर्तन-चम्मच को घिसकर नुकीले व धारदार हथियार बनाकर और डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया, जिसमें दोनों गुट के करीब 9 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो लोगों के सिर में चोट लगी है। बाकी के चेहरे, आंख और हाथ में चोट लगी है। यह गैंगवार मौलाना गैंग की एक महिला सदस्य को लेकर हुआ, जो अब मजिस्ट्रेट गैंग के साथ है। इसको लेकर तीन दिन से दोनों गुटों में जेल में तनातनी चल रही है। रविवार को इसको लेकर विवाद भी हुआ था। सोमवार को दोनों गैंग आमने-सामने आकर भिड़ गए। जेल प्रबंधन की ओर से दोनों पक्षों पर गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।


 

गांधीनगर थाना प्रभारी बीवी सेंगर के अनुसार सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात बदमाश यासिन मजिस्ट्रेट, भाई मुन्ना उर्फ शाहिद उसका साथी गीता प्रसाद और फैजउद्दीन अपनी पांच नंबर बैरक में बैठे थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे जुबैर मौलाना गैंग के दानिश, दीपक उर्फ दीपू, शाहिद उर्फ राजा उर्फ बच्चा, रवि, शाहरुख, मोहम्मद अरबाज उर्फ राजा ने मजिस्ट्रेट की बैरक में घुसकर चारों कैदियों पर डंडे व धारदार पत्तियों से हमला कर दिया। इस समय दूसरी तरफ से भी डंडे व पत्तियों से हमला हुआ। जेल में गोल पर तैनात बंदियों ने इसकी सूचना जेल प्रहारियों को दी। इसके बाद दोनों गुटों को अलग कर चेतावनी देकर जेल अस्पताल भिजवाया।


 

सिर फूटा, गाल-आंख और हाथ पर चोट


गांधी नगर थाने के जांच अधिकारी एके पाराशर ने बताया कि करीब दस लोग जख्मी हुए हैं। किसको गहरी व गंभीर चोट नहीं लगी है। जेल अस्पताल में इलाज के बाद सभी को वापस जेल भेज दिया गया है। जेल प्रहारी अजय कटारा की शिकायत पर दोनों गुटों के सदस्यों पर मामला दर्ज कि या गया है।


बर्तन व दरवाजों के टुकड़े से बनाए नुकीले हथियार


गांधी नगर थाना प्रभारी बीबी सेंगर ने बताया कि आशंका है कि आरोपितों ने जेल में खाने के दौरोन मिलने वाले बर्तन व चम्मच को गायब कि या। फिर चम्मचों को घिसकर नुकीला किया। जेल के दरवाजे की पत्तियां निकालकर हथियार बनाए गए। उनका उपयोग कर हमला किया गया है। जेल प्रबंधन ने बदमाशों द्वारा उपयोग किए गए हथियार अभी पुलिस को सौंपे नहीं हैं। यासिन ने जेल में दिए लिखित शिकायती आवेदन में बदमाश जुबैर मौलाना पर हमला कराने का आरोप लगाया है।


महिला सदस्य को लेकर रंजिश


गांधी नगर थाना प्रभारी सेंगर का कहना है कि जुबैर मौलाना और यासिन मजिस्ट्रेट गुट में एक महिला सदस्य को लेकर रंजिश चल रही है। पहले यह महिला जुबैर के साथ थी। अब यह मुन्ना के गिरोह में है। मुन्ना मजिस्ट्रेट का भाई है। इसी को लेकर तीन दिन पहले इसको लेकर जुबैर का मुन्ना से विवाद हुआ था। इसके बाद रविवार को एक बार फिर जुबैर ने मुन्ना को धमकाया था कि तू अभी बच्चा है। इस पर यासिन भी मौके पर आ गया था। इसके बाद जुबैर मौलाना के साथियों को इसके बारे में पता चला तो सोमवार को इन लोगों ने हमला कर दिया। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं।


दूसरी वार हुई जेल में मारपीट


जेल ब्रेक की घटना की याद ताजा हो गई है। जेल में इसी प्रकार से सिमी आतंकियों ने बर्तन से नुकीली हथियार बनाकर प्रहरियों पर हमला किया था, जिसमें एक आरक्षक शहीद हो गया था। इधर, फिलहाल दो माह में यह दूसरी घटना है जब बंदियों ने धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला किया है। इससे पहले भी यासिन मजिस्ट्रेट एक बंदी पर जानलेवा हमला कर चुका है।


जेल में सोमवार को कुछ बंदियों में विवाद हो गया। चम्मचें चोरी कर उनके नुकीले हथियार बनाकर हमला किया गया है। इसमें कुछ बंदियों को चोट लगी है। यासिन मजिस्ट्रेट व उसके भाई का कहना है कि यह हमला बदमाश जुबैर मौलाना ने कराया है। इन दोनों में एक महिला को लेकर रंजिश चल रही है। यह मारपीट इसी का परिणाम है।


पीडी श्रीवास्तव, उपजेल अधीक्षक सेंट्रल जेल भोपाल