मुरैना। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को 10वीं का सामान्य अंग्रेजी का पर्चा था। इस प्रश्न पत्र में गुरुवार को पूरे जिले में 26 नकल प्रकरण बनाए गए। सर्वाधिक नकल प्रकरण् मुरैना ब्लाक में बने। परीक्षा के दौरान पालीटेक्निक कालेज में एक छात्र ने उत्तरपुस्तिका को फाड़ दिया। केन्द्राध्यक्ष ने छात्र के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कराया है।बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को सामान्य अग्रेजी के पर्चे को 28881 छात्रों को परीक्षा देनी थी। लेकिन परीक्षा में 26943 छात्र परीक्षा में बैठे। 1938 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। इस दौरान जिले भर में नकल करते हुए 26 नकल प्रकरण बनाए गए। इनमें अंबाह में 5 नकल प्रकरण बने और मुरैना में 17 नकल प्रकरण बनाए गए। इसके अलावा पोरसा में 3, जौरा में 1 नकल प्रकरण बनाए गए। कैलारस, सबलगढ़, पहाड़गढ़ में कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना और परीक्षा शांति से हुई। पालीटैक्निक कालेज में परीक्षार्थी ने उत्तरपुस्तिका फाड़ीः स्थानीय पालीटेक्निक कालेज में एक छात्र ने उत्तरपुस्तिका फाड़ दी। इसके बाद केन्द्राध्यक्ष ने छात्र के खिलाफ थाने में परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक छात्र विवेक पुत्र अजीत ने किसी वजह से परीक्षा केन्द्र के उत्तरपुस्तिका को फाड़ दिया। परीक्षकों ने छात्र को पकड़ लिया। इसके बाद केन्द्राध्यक्ष ने परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बोर्ड परीक्षाएं व मुल्यांकन स्थिगितः करोना वायरस के संक्रमण की वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 20 से 31 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाओं को स्थिगित कर दिया है। अब बोर्ड परीक्षाएं आगामी आदेश के बाद ही होंगी। इसके साथ ही 21 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं के मुल्यांकन कार्य को भी स्थिगित कर दिया गया है। मूल्यांकन का काम भी आगामी आदेश के बाद किया जाएगा।
बोर्ड से 10वीं व 12वीं की परीक्षा स्थिगित करने का आदेश आ गया है। इसलिए अब 20 से 31 मार्च के बीच होने वाली परीक्षा को स्थिगित कर दिया गया है। साथ ही मूल्यांकन कार्य भी आगामी आदेश तक नहीं होगा।
सुभाष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, मुरैना