असम रायफल के जवान ने जनसुनवाई में कहा- भाई के अवैध संबंध से परिवार परेशान, मां को मारकर मकान हड़पना चाहता है

इंदौर / पुलिस की जनसुनवाई में मंगलवार को असम रायफल का एक जवान अपनी बुजुर्ग मां के साथ पहुंचा। जवान ने बताया कि उसका छोटा भाई मां को एक महिला के कहने पर बहुत प्रताड़ित कर रहा है। महिला तलाकशुदा है और भाई के साथ मिलकर वह हमारा मकान हड़पने की तैयारी में है। भाई के अवैध संबंध से परेशान होकर उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर मायके चली गई है। महिला ने भाई से दूर जाने के लिए 90 हजार रुपए मां से लिए थे। मां ने महिला थाने के साथ ही एरोड्रम थाने में भी दोनों की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर मैं छुट्‌टी लेकर न्याय मांगने यहां आया हूं।


असम रायफल के जवान मिथुन चौहान ने बताया कि उसका छोटा भाई अवैध संबंधों में पड़कर बुजुर्ग मां को बहुत परेशान कर रहा है। महिला के कहने पर वह मां से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है। उसने बताया कि उनके पिता का देहांत हो चुका है और बुजुर्ग मां इंदौर के आराधना नगर में छोटे भाई के साथ रहती है। मेरा छोटा भाई शादीशुदा है और एक तलाकशुदा महिला के चक्कर में फंस गया है। दोनों के बीच 6 सालों से अवैध संबंध है। भाई उक्त महिला के कहने पर आए-दिन शराब पीकर पत्नी और मां से मारपीट करता है। इसी के चलते परेशान होकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके में रहने लगी है। वह मां से कहता है कि मैं तुझे जान से मार दूंगा और तेरे मरने के बाद तेरा मकान मेरे नाम हो जाएगा। इसके बाद मैं इस मकान में उक्त महिला के साथ रहूंगा।


चोरी-छिपे घर के बर्तन भी बेच देता है


मां ने बताया कि मारपीट के बाद भी उसने कई बार बेटे की आर्थिक मदद की। बैंक से मेरी पेंशन से उसे लोन दिलवाया, जिसकी किश्त भी मैं ही भर रही हूं। वह कोई कामधंधा नहीं करता, इतना ही नहीं चोरी-छिपे घर के बर्तन भी बेच देता है। उसने बताया कि उक्त महिला ने मुझसे 2017 में लिखित समझौता किया था कि आगे से कोई संबंध नहीं रहेगा, जिसके बदले में उसने मुझसे 90 हजार रुपए लिए थे। रुपए लेने के बाद भी उसने बेटे को नहीं छोड़ा। मैंने महिला थाने के साथ ही एरोड्रम थाने में भी बेटे और उक्त महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने डीआईजी से बेटे और उक्त महिला के प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई है।