अस्पताल में डिजिटल एक्सरे की फिल्म खत्म, उपचार में आने वाली कई चीजें भी कम

मुरैना। जिला अस्पताल में पिछले डिजिटल एक्सरे की फिल्म पिछले कई दिन से खत्म हो गई है। इसके साथ ही अस्पताल में सेनेटाइजर व मास्क की भी कमी आ गई है। डिजिटल एक्सरे कराने के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। इसके साथ ही अस्पताल में सेनेटाइजर व मास्क की भी कमी आ गई है। स्टाफ को मास्क व सेनेटाइजर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अस्पताल में मरीजों व स्टाफ को भी परेशान होने लगा है। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए 75 रुपए के शुल्क पर डिजिटल एक्सरे कराया जाता है। लेकिन पिछले कई दिनों से एक्सरे फिल्म खत्म हो गई है। ऐसे में अस्पताल में मरीजों के डिजिटल एक्सरे नहीं हो पा रहा है। चूंकि डिजिटल एक्सरे में जांच रिपोर्ट सही आती है। इसलिए लोग सामान्य एक्सरे कराने की जगह डिजिटल एक्सरे ही कराते हैं। जिससे बीमारी का सही पता चल जाए। लेकिन पिछले करीब 10 दिन से जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे की फिल्म खत्म हो गई है। इस वजह से डिजिटल एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में मरीजों को अस्प्ताल के बाहर जाकर डिजिटल एक्सरे कराने के लिए जाना पड़ रहा है। बाजार में डिजिटल एक्सरे 250 से अधिक रुपए लगते हैं। ऐसे में मरीज को 175 रुपए अधिक देना पड़ता है। इन चीजों की भी आ रही है कमीः करोना वायरस के संक्रमण की आशंका को लेकर अस्पताल में स्टाफ व मास्क की डिमांड है। अस्पताल के स्टाफ को मास्क व सेनेटाइजर दिया जाता है। जिससे वे अपने आप को संक्रमण से बचा सके। लेकिन वर्तमान में जिला अस्पताल में सेनेटाइजर व मास्क बहुत कम मात्रा में हैं। ऐसे में डॉक्टरों, स्टाफ को सेनेटाइजर व मास्क कम मिल रहे हैं। ऐसे में स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि प्रबंधन अस्पताल प्रबंधन हाईपो नामक केमीकल से अस्पताल को सेनेटाइज करा रहा है और डॉक्टरों का कक्षों को सेनेटाइज किया जा रहा है।