बरही । रेत के अवैध खनन परिवहन पर कार्रवाई से रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा है। बरही थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि बरही थाना क्षेत्र के जाजागढ़ में एसडीओपी शिखा सोनी थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान सैकड़ों ट्रक रेत मौके पर पाई गई अधिकारियों को देख रेत कारोबारी मौके से भाग गए।
थाना स्टॉफ व एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर रेत जब्त कर ली गई है। 270 ट्राली रेत जप्त कर सरपंच सचिव के सुपुर्द की गई है।
स्थानीय लोगों ने मुताबिक रेत खनन व ओवर लोडिंग ने प्रधानमंत्री सड़क को बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जाजागढ़ से कनौर जाने वाले मार्ग पर दो साल पूर्व करोड़ों की लागत से प्रधानमंत्री सड़क बनाई गई थी। रेत भरे वाहनों से सड़क की धज्जिाायां उड़ गई हैं। सड़क से गिट्टी अलग डामर अलग हो गया है। अब गड्ढे बन गए है। इस ओर कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। इसके चलते रेत कारोबारियों के हौसले बुलंद थे। इस कार्रवाई से लोगों में आस है कि यहां पर अब रेत के खनन पर रोक लगेगी।
पीपही नदी से धड़ल्ले उत्खनन
स्थानीय निवासियों ने बताया कि तहसील क्षेत्र के जाजागढ़ के पीपही नदी में धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध खनन परिवहन किया जा रहा है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क बफर जोन एरिया से पिपही नदी निकली है। यहां कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर लगाकर नदी के बीच धार से रेत निकाली जा रही है। इसके बाद गांव में सड़क किनारे रेत का ढेर लगा कर मंडी की तरह सजा दिया जाता है।
शहरों को परिवहन
रात के अंधेरे में मंडी की बोली लगाई जाती है। इससे बस ट्रकों में भरकर सतना मैहर रीवा कटनी परिवहन किया जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यहां रात दिन सैकड़ों ट्रैक्टर रेत निकाली जाती है। इस ओर कोई रोक लगाने वाला नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार रात में ट्रकों की एंट्री होती है। 50 से अधिक ट्रैक्टर नदी के बीच धार से रेत निकालते हैं।