भगोरिया मेला पहले लगता था पुलिस थाने के पास, अब लगेगा जनपद से आगे
उदयगढ़ । कस्बे की बढ़ती आबादी और घटती जमीन का असर पर्व, उत्सव, आयोजन पर पड़ रहा है। भगोरिया मेला सहित यहां रावण दहन, पटाखा बाजार, स्कू ली खेलकू द और शासकीय कार्यक्रमों के लिए कोई स्थायी मैदान नहीं है, जिसके चलते कि सी भी उत्सव आयोजन से पहले यहां जमीनी व्यवस्था जुटाना बड़ी समस्या होती है ।
सोमवार को उदयगढ़ पुलिस थाना में आयोजित सुरक्षा-शांति समिति की बैठक में भगोरिया मेला स्थल का मुद्दा छाया रहा। तहसीलदार वंदना कि राड़े, थाना प्रभारी एमके रघुवंशी, एसआई राजशेखर वर्मा, जनपद सीईओ पवन शाह ने भगोरिया, होली, पंचमी और सप्तमी पर्व को लेकर शांति-सुरक्षा समिति सदस्यों, प्रबुद्ध जनों से चर्चा की। अब तक पुलिस थाने के पास मेला लग रहा था, लेकि न साल दर साल यहां बन रहे मकान से सिकु ड़ रही जगह के साथ ही इस वर्ष अच्छी बारिश के चलते यहां खेतों में गेहूं की फसल लहलहा रही है । अंतः स्थानीय प्रशासन को जगह बदलने का निर्णय लेना पड़ा। समिति सदस्यों एवं अधिकारियों ने रायशुमारी कर जनपद पंचायत से आगे खाली पड़े खेत में भगोरिया मेला लगाना तय कि या। हालांकि नया स्थल पर्व में आने वाली दुकानों के लिहाज से सुरक्षति नहीं है। पुलिस थाने से दूरी भी अधिक है, लेकि न थाना प्रभारी एमके रघुवंशी ने विश्वास दिलाया कि पुलिस सजग, सतर्क होकर अपना काम करेगी। अन्य लोगों से भी उन्होंने सहयोग की अपील की।