कटनी । जिला हॉकी संघ के तत्वावधान में नगर पालिक निगम कटनी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट मैच के छठवें दिवस आज के आयोजित तीन मैचों में पहला मैच बिलासपुर हॉकी ईलेवन व डीएचए कटनी की टीम के मध्य खेला गया। इसमें बिलासपुर की टीम नें अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 गोल दागे जबकि कटनी की टीम सिर्फ एक ही गोल दाग सकी। बिलासपुर की टीम नें 4-1 से जीत दर्ज की। द्वितीय मैच सरगुजा व करनाल की हॉकी की टीम के मध्य खेला गया। इसमें सरगुजा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 1-0 गोल से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में आज का तीसरा मैच विजुपटनायक अकाडमी ओडिशा व हरियाणा की टीम के मध्य आयोजित किया गया। इस मैच में विजुपटनायक अकादमी उड़ीसा की टीम नें 5-0 से जीत दर्ज की। दर्शकदीर्धा में सुधाकर चर्तुवेदी, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष लोकनाथ गौतम, लऊ चौबे, निसार मोहम्मद, ज्ञान सिंह, आरडी चौधरी, उमेश सिंह, तरूण काव्ले, राजू थापा, किशनलाल अहिरवार, गोलू चर्तुवेदी, सुधीर केवट, राजेश पांडेय, लक्ष्य सोनी सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी जनता की उपस्थिति रही। निगमायुक्त आरके सिंह ने खेलप्रेमियों से आयोजन में पहुंचने की अपील की है।
बिलासपुर 4 गोल, सरगुजा 1 गोल व ओडिशा 5 गोल से विजयी