मुरैना। चंबल नदी से रेत भरकर ग्वालियर ले जा रहे ट्रक को बोहड़ापुर थाना पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक पकड़े जाने की सूचना वन विभाग मुरैना को दी गई। जिसके बाद देवरी गेम रेंज के अधिकारियों ने ग्वालियर पहुंचकर ट्रक को जब्ती में लिया। यहां पर ट्रक को रखने के लिए थाने की पुलिस तैयार नहीं हुई। इसके बाद मुश्किल से यह ट्रक हजीरा थाना में रखवाया गया। चंबल नदी के रेत से भरे ट्रक अभी भी ग्वालियर तक पहुंच रहे हैं। इन्हें रोकने में वन विभाग नाकामयाब साबित हो रहा है। शुक्रवार सुबह ऐसे ही एक ओवरलोड ट्रक को ग्वालियर की पुलिस ने बोहड़ापुर इलाके पकड़ लिया। इसके बाद गेम रेंज ऑफीसर देवरी लाखन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां ग्वालियर के रेंज ऑफीसर सुखदेव शर्मा भी आ गए। जब्ती की कार्रवाई करने के बाद जब ट्रक को बोहड़ापुर थाने ले जाने की बात आई तो पुलिस आना-कानी करने लगी। जिसके बाद वन विभाग की टीम काफी समय तक मौके पर ही इंतजार करती रही।
बहोड़ापुर पुलिस द्वारा इनकार किए जाने के बाद अधिकारियों को वन विभाग ने सारी स्थिति बताई। इसके बाद तय हुआ कि ट्रक को हजीरा थाना ग्वालियर में रखवाया जाए। आखिर में जब्त किए गए ट्रक को वन अमला हजीरा थाना पुलिस को सुपुर्द कर मुरैना लौट आया।