दत्तपुरा जोन के उपभोक्ताओं हेतु नई सुविधा

मुरैना। मुरैना जिले के अन्तर्गत आने वाले मुरैना प्रथम संभाग के दत्तपुरा जोन के अन्तर्गत रेल्वे स्टेशन के आस पास का क्षेत्र, महावीरपुरा, रूई की मण्डी, सिंघल बस्ती, राठौर कॉलोनी, दत्तपुरा एवं आस पास के उपभोक्ताओं को फाटक बाहर बड़ोखर उपकेन्द्र पर बिल जमा करने हेतु सुविधा बढ़ाई है। इसके लिए मण्डी सब स्टेशन पर एटीपी मशीन लगाई गई है। इससे उपभोक्ताओं का समय एवं लम्बी लाईन से छुटकारा मिलेगा।