देरी होने के कारण चालक तेज व लापरवाही से चला रहा था स्कूल बस, असंतुलित होकर पलटी बस, 26 बच्चे थे सवार

खरड़ / गांच चंडियाला सूदा –मछली कलां रोड पर आज सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर एक तेज रफ्तार स्कूल बस संतुलन खो बैठी व रोड किनारे एक बिजली के पाेल को तोड़ते हुए खेतों में जाकर पलट गई।


बस में करीब 26 स्कूल स्टूडेंट सवार थे। उनकी चीख पुकार सुनकर इक्टठे हुए लोगों ने बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकला। इस दौरान हादसे में करीब छह बच्चों को मामूली चोटें आईं। इनमें से दो को अस्पताल भी ले जाना पड़ा।


इस संबंध में मजात पुलिस ने गांव भारतपुर निवासी फतेह सिंह की शिकायत पर अकाल एकेडमी चुन्नी (बड़ू साहिब) के बस चालक गांव लोबाना टिक्कू निवासी अमरपाल सिंह के विरुद्ध धारा 279,337 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


बच्चों के मुताबिक देरी हो जाने के कारण चालक लापरवाही व तेज रफ्तार में बस चला रहा था। बेकाबू होकर बस पोल में टकराने के बाद पलट गई। उन्होंने बताया कि इस चालक के बारे में पहले भी कई बार स्कूल प्रबंधन को शिकायतें दी जा चुकी है।


पुलिस ने आरोपी बस चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर खरड़ सिविल अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया गया है। पुलिस द्वारा स्कूल प्रबंधन को भी बुलाकर पूछताछ की जा रही है।