दिमनी विधायक को तलाशने दिया पुलिस को आवेदन, अंबाह विधायक के कार्यालय पर दिया धरना

अंबाह। दिमनी व अंबाह विधानसभा ने प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच गुरुवार को दिमनी थाने में दिमनी विधायक गिर्राज डंडोतिया की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। वहीं अंबाह में विधायक कमलेश जाटव के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। हालांकि इधर जिले के चारों विधायकों के घरों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रहा। कांग्रेस के दिमनी ब्लाक के अध्यक्ष ब्रजराज सिंह तोमर व महामंत्री रामकिशोर सिंह तोमर व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिमनी थाने में पहुचंकर पुलिस को विधायक गिर्राज डंडोतिया के गुमशुदगी दर्ज कराने व उन्हें तलाश कराने के लिए आवेदन दिया। आवेदन में कहा गया कि विधायक पिछले 20 दिन से लापता है। उनके अजीबो गरीब वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिससे दिमनी क्षेत्र के कार्यकर्ता खासे चिंतित है। इसलिए उनकी तलाश की जाए। आवेदन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष बृजराज सिंह तोमर, सिहौनियां ब्लॉक अध्यक्ष बृजराज सिंह तोमर, हरीश शर्मा, रामरतन शर्मा, ब्रजेश गोस्वामी, शिवनाथ सखबार, राजवीर कुशवाह, जमून खान, केशव त्यागी, वीरेन्द्र परिहार, मोहन सिंह सहित अन्य शामिल रहे। कार्यालय के सामने प्रदर्शन व धरनाः ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महुआ के अध्यक्ष दलबीर सिंह तोमर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंबल कॉलोनी स्थित अंबाह विधायक कमलेश जाटव के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरना के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। इस अवसर पर दलवीर सिंह तोमर ने कहा कि अंबाह विधायक कमलेश जाटव कई दिनों से लापता है कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र की जनता भी विभिन्ना कार्यों के लिए उन्हें ढूंढ रही है। इस अवसर पर दलवीर सिंह तोमर, शिवाकर सिंह तोमर, अंकुर मावई, मोहन सिंह तोमर, जयप्रकाश गुधेनिया, देवेंद्र सिंह तोमर, रघुराज सिंह तोमर, सुभाष सिंह तोमर, अवधेश सिंह, शेर सिंह तोमर, राधेश्याम तिवारी, सुरेश जाटव, यूनिस खान, राजू सोलंकी, हरीश हिंडोलिया मौजूद रहे। इसी तरह दिमनी विधानसभा मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। पोरसा बंदी विधायकों को छुड़ाने के लिए दिया आवेदनः कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष हरीशरण तिवारी के नेतृत्व में बंदी विधायकों को छुड़ाने तथा प्रलोभन देकर बीजेपी पर अपने पाले में विधायकों को मिलाने के विरोध में तहसीलदार राजकुमार नागोरिया को रेस्ट हाउस पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष हरिशरण तिवारी, मोहन सिंह तोमर, सीडी शर्मा, महावीर जैन, महेश शिवहरे, सुरेश जाटव, मुकेश कटारे, यूनुस खान पठान, हरीश हिडोलिया, शैलेंद्र सिंह भदोरिया, राकेश ओझा, रामप्रकाश जाटव, अमित नागौरी, रामस्वरूप जाटव, अमित शर्मा, दिनेश सिंह तोमर, प्रेम सिंह बघेल अन्य नेता मौजूद रहे।