एक्यूप्रेशर थैरेपी मशीन का शुभारंभ, निशुल्क करा सकेंगे उपचार
आलीराजपुर । नगर में स्थित कालिका माता मंदिर के पास डॉ. कन्हैयालाल गुप्ता के क्लीनिक पर एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन थैरेपी मशीन का शुभारंभ हुआ। यहां मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जाएगा। वयोवृद्घ महिला रशीदा बी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम भारतीय परंपरा अनुसार धनराज थेपडिया द्वारा मशीन की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में अरुण गहलोत, हेमंत सिसोदिया, मदन पोरवाल, सुरेश सारडा, अर्चना गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, दीपिका नगवाड़िया, शशि थेपड़िया, संजय थेपड़िया, धर्मेंद्र राठौर, राजेंद्र गहलोत लालू भाई आदि उपस्थित थे।