लवकुशनगर। लवकुशनगर थाना क्षेत्र में चोरों का बोलबाला है। क्षेत्र की अटकौंहा चौकी में तीन घरों में अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। एक ग्रामीण के घर में कुछ दिनों बाद बेटी की शादी होनी थी। अज्ञात चोर उसके घर से दहेज का सामान लेकर चंपत हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अटकोंहा में तीन घरों में चोरियां होने से ग्रामीणों में दहशत निर्मित हो गई है। गांव के जागेश्वर अहिरवार के घर में घुसे चोर ताला तोड़कर कुछ नगदी और बेटी की शादी के लिए बनवाये जेवर चोरी कर ले गये। जागेश्वर को अपनी बेटी की शादी करनी थी। वहीं गांव के कालीचरण साहू अपने परिवार सहित घर के कमरे में सो रहा था तभी चोरो ने उसी कमरे के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया और बगल के कमरे में रखी अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर नगदी और घर का जेवर समेट लिया। फरियादी सुबह चोरी की जानकारी देने गए तो एक घण्टे तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। बाद में पुलिस ने मामले जांच शुरू की।
घर में जल्द बेटी की शादी थी, जेवर ले गए चोर