इंदौर / मल्हारगंज थाना क्षेत्र में तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। ग्वालियर के व्यापारी के लिए सोना-चांदी खरीदने आए दो कर्मचारियों के साथ यह घटना हुई है। देर शाम ग्वालियर से इंदौर पहुंचे व्यापारी ने थाने पर पहुंचकर लूट का मामला दर्ज करवाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।
मल्हारगंज थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि मामला गजानंद कॉम्प्लेक्स का है। ग्वालियर निवासी राजेंद्र कुमार गुप्ता जो कि सोना-चांदी का व्यापार करते हैं। उनका कर्मचारी अक्सर इंदौर सराफा से सोना-चांदी खरीदने इंदौर आता है। सोमवार को भी दो कर्मचारी हेमंत श्रीवास्तव और सिद्धार्थ यादव नोटों से भरा बैग लेकर इंदौर पहुंचे थे। ये कर्मचारी गजानंद काॅम्प्लेक्स स्थित अपने फ्लैट पर जा रहे थे। तीन नकाबपोश बदमाश उनका पीछा करते हुए बिल्डिंग तक पहुंच गए। लिफ्ट के पास उन्होंने बैग छीना और भाग निकले। इस पर कर्मचारियों ने तत्काल व्यापारी को कॉल कर पूरी घटना बताई। इस पर ग्वालियर से व्यापारी अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ देर शाम ग्वालियर से इंदौर पहुंचा और मल्हारगंज थाने में मामला दर्ज कराया।