मुरैना। 16 मार्च को अस्पताल के सामने एक युवक को पुलिस द्वारा जब्त की गई बुलेरो ने टक्कर मार दी थी। युवक के पैरों में फ्रेक्चर आया है। युवक ने शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहंी किया है। इस मामले को नई दुनिया ने 18 मार्च को प्रकाशित किया था। पोरसा के इमली चौकी निवासी धांधूराम वर्मा ने पुलिस शहर कोतवाली टीआई को बताया कि 16 मार्च को उसका बेटा विकास वीडियोकोच से दिल्ली जा रहा था। जब वह रात नौ बजे अस्पताल के सामने वीडियोकोच से उतरा और मेडिकल पर दवाई लेने जा रहे थे तो ओवरब्रिज की तरफ से बिना नंबर की बुलेरो आई। उसमें एक महिला एसआई व चार पुलिस कर्मी बैठे हुए थे। विकास को वाहन को तेजी से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिससे विकास को गंभीर चोट आई। पुलिस वाले ही विकास को शहर कोतवाली ले गए। इसके बाद उसे अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल में व्यवस्थाएं न होने से प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जब शहर कोतवाली में रिपोर्ट करने के लिए कहा तो पुलिस कर्मियों ने कहा कि पहले बेटे का इलाज कराओ, बाद में रिपोर्ट करना। इस संबंध में पुलिस थाने में आवेदन भी दिया। लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है।
जब्ती की बुलेरो से घायल हुए युवक की रिपोर्ट नहीं लिखी पुलिस ने