जल संसा;घळर्-ऊि्झ।न विभाग ने लगाया प्याऊ
आलीराजपुर । स्थानीय उमराली रोड पर जल संसाधन विभाग द्वारा पेयजल के लिए प्याऊ का शुभारंभ किया गया। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए जल संसाधन विभाग कार्यालय के बाहर प्याऊ को स्थापित किया गया। विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएल निनामा ने बताया कि आगामी 3 से 4 माह भीषण गर्मी रहने वाली है। इसे देखते हुए पेयजल की यहां व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर विभाग के राहुल नागर, आरए मीणा, केडी चंदेरी, रमेश गहलोत, अनिल दसोधी, शशि शर्मा, योमो राठौड़, सरोज पवार, रजनीकांत जोशी, विनय भोगे व पूरा स्टॉफ मौजूद था।