इंदौर / एक कम्प्यूटर सेंटर का संचालक ऑनलाइन काम कर कमाई करने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया। कुछ जालसाजों ने ऑनलाइन जॉब वर्क कराने के नाम पर फर्जी कंपनी बनाई। उससे ऑनलाइन एग्रीमेंट किया। इसमें समय पर टारगेट पूरा करने की शर्त रखी। असंभव टारगेट दिया और इसी के नाम पर कोर्ट केस करने की धमकी देते हुए उससे एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम ठग ली।
राजेंद्र नगर टीआई सुनील शर्मा के अनुसार, एसपी पश्चिम कार्यालय से एक शिकायती आवेदन आया था। शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद मनोज पिता झन्नालाल बागवाला निवासी बागवाला मोहल्ला, बिजलपुर की रिपोर्ट पर एक्सिस बैंक के खाता नंबर 918020009983205 के धारक, एसबीआई बैंक के खाता नंबर 37025025504 के धारक, आंध्रा बैंक के खाता नंबर 246011100003095 के धारक, ई-मेल आईडी एनओसी.लीगल@जीमेल.कॉम के धारक, मोबाइल नंबर 7359457937, 8758574788, 7265984841 व 7265863281 के धारकों पर केस दर्ज किया है।
फरियादी बागवाला ने बताया कि वे कम्प्यूटर सेंटर के संचालक है और ऑनलाइन जॉब वर्क करते हैं। सितंबर 2018 से पहले उन्होंने इंटरनेट पर जॉब वर्क के लिए एक कंपनी को ई-मेल किया। कंपनी की ओर से बताया गया कि वह आउट सोर्सिंग के जरिए अपना काम कराती है। इसके लिए उसने बागवाला को अपना काम बताया और लीगल एग्रीमेंट करवा लिया। इसमें उसने निर्धारित समय पर टारगेट पूरा करने की शर्त रखी जो कि बागवाला ने मान ली। बाद में कंपनी ने एक टारगेट निर्धारित समय में पूरा करने को कहा।
टारगेट असंभव था इसके चलते बागवाला उसे पूरा नहीं कर पाए और कंपनी की ओर से उन्हें कोर्ट में ले जाने और केस दर्ज कराने की धमकी दी जाने लगी। उनसे रुपए देने के बजाय रुपए मांगे गए। घबराकर बागवाला ने कंपनी के बताए उक्त खातों में कई बार में करीब 1.10 हजार रुपए डाल दिए। बाद में उन्हें पता चला कि कंपनी फर्जी है और उन्हें जानबुझकर फंसाने के बाद लीगल एग्रीमेंट के नाम पर धमकाकर ठगा गया है। आखिरकार उन्होंने पुलिस की शरण ली और अफसरों से शिकायत कर दी।