कीटनाशक का डिब्बा मुंह से खोला था, जहर से एक माह बाद तोड़ा दम

कीटनाशक का डिब्बा मुंह से खोला था, जहर से एक माह बाद तोड़ा दम


भोपाल । सूखी सेवनिया इलाके में कीटनाशक डिब्बे का ढक्कन खोलते समय किसान के मुंह में जहर चला गया था। तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, लेकिन एक माह बात बीती रात किसान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है।


सूखीसेवनिया थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के अनुसार मलखान सिंह मीना (50) ग्राम देहरी बालमपुर का रहने वाला था। वह किसान था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छह फरवरी को वह खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गया था। जिस डिब्बे में कीटनाशक भरा हुआ था, उसका ढक्कन कसा था, जो खुल नहीं रहा था। मलखान ने मुंह से ढक्कन खोला था, जो झटके से खुला और कीटनाशक उसके मुंह में चला गया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए उसे शाहजहांनाबाद स्थित एलबीएस फिर चिरायु और आखिर में बंसल अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार देर रात को मलखान ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली।


 

कर्जा होने की बात सामने नहीं आईः प्रशिक्षु डीएसपी चतुर्वेदी का कहना है कि कर्ज लेने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मलखान के बयान भी दर्ज किए गए थे। उसने भी कीटनाशक का डब्बा खोलते समय घटना होना बताया था।