केमिकल के नाम पर 12.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर / केमिकल के नाम पर 12.5 लाख रुपए से अधिक की राशि की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंदौर के रहने वाले आरोपी के खिलाफ उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले में प्रकरण दर्ज है। मार्च 2019 से वह फरार था। देश के कई राज्यों में उसकी तलाश की जा रही थी।


पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया की एसटीएफ इंदौर को  अजय परमानंद मंगलानी पुत्र घनश्याम मंगलानी निवासी पालदा के मार्च 2019 से फरार होेने की सूचना उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले के सिविल लाइन पुलिस द्वारा प्राप्त हुई थी। आरोपी के खिलाफ वहां भारतीय दंड विधान की धारा 420,406 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज है। मामले में सीजेएम न्यायालय रामपुर द्वारा आरोपी का गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।


मंगलवार को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि फरार आरोपी अजय परमानंद मंगलानी पालदा क्षेत्र से कलेक्टर कार्यालय तरफ जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा। जानकारी के अनुसार एसटीएफ इंदौर ने आरोपी को उत्तरप्रदेश पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।


माल मंगवाकर नहीं करता था पेमेंट
आरोपी इंटरनेट से सर्च कर रसायन मेन्थाल क्रिस्टल के विक्रेताओं से मेन्थाल आर्डर देकर इन्दौर डिलीवरी करवाता था। माल की कुछ राशि का भुगतान कर शेष राशि कुछ दिनों बाद देने का कहता था। कुछ दिनों बाद जब माल भेजने वाला बकाया राशि के लिए आरोपी से संपर्क करता तो उनके फोन नहीं उठाता था। वहीं इंदौर आने पर उनसे मिलता भी नहीं था और यदि मिल भी गया तो पार्टी को आईसीआईसीआई बैक सपना संगीता ब्रांच के चेक दे देता था। पार्टी जब उक्त चेक बैंक में लगाती थी तो वह बाउंस हो जाते थे।


आरोपी ने उप्र के रामपुर स्थित कंपनी स्वास्तिक केमिकल के संजय अग्रवाल से 9 लाख 18 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। वहीं मुरादाबाद स्थित सुमित इंडस्ट्रीज के जगबीरसिंह के साथ भी 4 लाख 57 हजार रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।


आरोपी के खिलाफ स्वास्तिक केमिकल के संजय अग्रवाल की रिपोर्ट पर थाना रामपुर उप्र में अपराध दर्ज किया गया था। मामले में मार्च 2019 से आरोपी फरार था।