जोबट । प्रदेश सरकार की मंशा है कि यहां के किसानों के चेहरों पर मुस्कान खिले। यहां के युवाओं को रोजगार मिले। रोजगार के साथ विकास भी होगा। नेता का स्वागत मालाओं से करने के बजाय कॉपी-पेन भेंट कर करें, ताकि यह किसी गरीब बच्चों के भविष्य उज्जवल बना दें। भेंट की गई कॉपी-पेन गरीब बच्चों को निशुल्क बांटी जाएगी।
यह बात जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल ने सोमवार को यहां कृषि उपज मंडी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन व किसान सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में ऋण माफी प्रमाण पत्र किसानों को प्रदान किए गए, साथ ही शासन की योजना से लाभान्वित हितग्राहियां को भी सर्टिफिकेट दिए गए। क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्जा माफी का यहा दूसरा दौर है तथा इसमें जोबट के किसानों को कुल कर्जा 9 करोड़ 51 लाख रुपए का माफ हुआ है। सरकार सभी किसानों का कर्जा माफी करेगी। पहले यहां के किसान नर्मदा का स्नान करने जाते थे। अब नर्मदाजी स्वयं किसानों के खेत तक आ रही हैं। नर्मदा के जल से यहां भरपूर फसल का उत्पादन होगा। विधायक ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जोबट में नवीन तहसील कार्यालय का भवन जर्जर हो चुका है और उत्कृष्ठ विद्यालय का भवन भी जर्जर अवस्था में है। यहां टपकते पानी में बच्चे पढ़ते हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार से तत्काल भवन की स्वीकृति दिलवाएं। साथ ही क्षेत्र में रोजगार स्थापित करने के लिए उद्योगों की मांग की।
इस अवसर पर आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, झाबुआ विधायक विधायक कांतिलाल भूरिया ने भी किसानों को संबोधित किया। स्वागत भाषण कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने दिया। अतिथियों का स्वागत कलेक्टर सुरभि गुप्ता, एसपी विपुल श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष कमरू अजनार, भूरू अजनार, डॉ. आराम पटेल, मम्मा मिया, मोनू बाबा, मुकाम पटेल, वेरसिंह चौहान, सुनील खेड़े, अनिता गाडरिया आदि ने किया।
मंच पर पहुंचा दिव्यांग, मंत्री को बताई परेशानी
कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक दिव्यांग सरदार नानका निवासी टेरका पहुंच गया। प्रभारी मंत्री ने उसकी पूरी बात सुनी। इसके बाद मंत्री ने कलेक्टर और संबंधित विभाग को उक्त दिव्यांग को तत्काल ट्रायसिकल देने का निर्देश दिया।