महिला के रिश्तेदार ने 14 ग्राम सोना और सवा छह लाख हड़पे, केस दर्ज
भोपाल। माता - पिता की बीमारी का हवाला देकर एक महिला से उसके रिश्तेदार ने हाथ पैर जोड़कर सवा छह लाख रुपए और 14 ग्राम सोना हड़प लिया। पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ जांच कर एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपित और पीड़ित रिश्तेदार हैं।
तलैया थाने के एएसआई लवकुश पांडे के अनुसार रेणुका अठनेरिया छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली है। उनका रिश्तेदार संजय सातनकर भोपाल में रहता है। रिश्तेदार होने के कारण संजय सातनकर ने रेणुका से सवा छह लाख रुपए अलग-अलग किश्तों में यह कहकर मांगे थे कि माता-पिता की तबीयत खराब है। पिता को अटैक आने और मां की तबीयत के कारण उसने संजय को रुपए दे दिए थे। इतना ही नहीं रेणुका ने अपने पास रखा 14 ग्राम सोना का यह कहते हुए दिया था कि मेरे घर आने-जाने वाले ज्यादा रहते हैं तुम्हारे पास सोना सुरक्षित रहेगा। आरोपित ने यह सोना एक साल पहले आरोपित ने टीटीनगर में एक निजी फायनेंस कंपनी के पास रख दिया और उसके बदले में पैसे ले लिए। इधर, रेणुका ने अपने जेवर और रुपए मांगे तो आरोपी छह महीने से उससे आनाकानी कर रहा था। इससे परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत की। जिस पर केस दर्ज कर लिया है।