नानपुर में मेला स्थल बदलने पर आक्रोश

आलीराजपुर । आगामी भगोरिया, होली और अन्य त्योहारों को लेकर के सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन और पुलिस ने यहां बैठक का आयोजन किया। इसमें नानपुर थाना क्षेत्र के ग्रामवासी और व्यापारी शामिल हुए। बैठक में भगोरिया मेला स्थल की जगह बदलने को लेकर नाराजी देखी गई। आरंभ में थाना प्रभारी मोहन डावर द्वारा लोक उत्सव व सांस्कृतिक पर्व भगोरिया का मेला स्थल थाना परिसर से हटाकर माली की वाड़ी में करने की निर्णय की जानकारी दी गई। इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने नाराजी जताई। कहा कि उन्हें बिना विश्वास में लिए स्थान परिवर्तन की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा अचानक की गई। इससे भगोरिया हाट की रंगत पर असर पड़ेगा। इस दौरान होली व होली के बाद होने वाली गोट प्रथा को लेकर के अनेक मुद्दों पर सर्व समाज से आम सहमति अनुसार अच्छे और सुसंस्कृत तरीके से उत्सव आयोजन की पहल को सभी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।