निर्दलीय विधायक राणा बोले, मेरा समर्थन कांग्रेस को नहीं, कमलनाथ को
भोपाल । सुसनेर से निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा बुधवार को मंत्रालय पहुंचे। उन्होंने चर्चा में साफ किया कि उनका समर्थन कांग्रेस को नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को है। भाजपा नेताओं द्वारा संपर्क किए जाने पर राणा ने कहा कि मुझसे कभी किसी ने सीधा संपर्क नहीं किया। पार्टी से जुड़े हमारे रिश्तेदारों के माध्यम से यह बात आती रही है कि आपको तो वहां (भाजपा) होना चाहिए।
राणा ने कहा कि हम निर्दलीय विधायक हैं। जाहिर है कि हमारे क्षेत्र का विकास होना चाहिए। तीन हजार करोड़ रुपये का सौर ऊर्जा का प्रोजेक्ट क्षेत्र में आ रहा है। दो लाख रुपये तक किसानों का कर्जमाफ हो चुका है। सिंचाई और पेयजल के लिए परियोजना आ रही है।
सरकार पर संकट की जो बातें सामने आ रही हैं, उससे साफ है कि भाजपा ने सरकार गिराने के लिए कोशिश की थी पर मुख्यमंत्री कमलनाथ समझदार हैं। निर्दलीय विधायक और कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रदीप जायसवाल के सरकार गिरने पर विकल्प खुला रखने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए। वे तो स्वयं सरकार का हिस्सा हैं। विधायकों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों ने अनौपचारिक चर्चा में कहा था कि सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है।