पाल मोहल्ले में ट्रांसफार्मर जला, पढ़ाई नहीं कर पा रहे विद्यार्थी

ईशानगर। ग्राम पंचायत ईशानगर ओने के मंदिर के पास पाल मोहल्ले में लगा ट्रांसफार्मर जल गया है। ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने विद्युत कंपनी से मांग की है। ग्राम के सतीश बाजपेई, दीपक नायक, कमल खरे, वृंदावन सेन, कृष्ण कुमार विश्कर्मा के साथ ही आजाद मोहल्ला के लोगों ने विद्युत मंडल के कार्यपालन अभियंता एवं कनिष्ठ यंत्री से मांग करते हुए कहा है कि पाल मोहल्ले में पिछले 6 दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। कई बार मांग करने पर नहीं बदला गया। शाम होते ही मोहल्ले में अंधेरा पसर जाता है साथ ही पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल भी नहीं चल पाते हैं जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है। गौरतलब है कि इन दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं संचालित हैं ऐसे में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।