इंदौर / 29 फरवरी को आइडियल स्कूल के पास से अपहृत हुई 21 वर्षीय युवती के अपहरणकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेमी से शादी नहीं होने पर युवती ने खुद ही अपने अपरहण की झूठी कहानी गढ़ी थी। उसने पूरी प्लानिंग क्राइम पेट्रोल देखकर की थी।
पुलिस के अनुसार 29 फरवरी को आइडियल अकेडमी के पास अंवतिका नगर स्कीम - 51 से 21 वर्षीय युवती निवासी गोमती नगर के अपरहण का मामला सामने आया था। पीड़िता के अनुसार वह छोटी बहन को आइडियल स्कूल छोड़कर दोपहर में करीब 12.30 बजे अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान एक सफेद कलर की मारुति वैन से आए चार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया। मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की जांच करते हुए मुखबीर तंत्र को अलर्ट कर दिया।
मुखबिर ने पुलिस को बताया कि युवती का किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इस पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पीड़िता ने खुद ही पूरी प्लानिंग की थी। युवती ने बताया कि वह एक लड़के से प्रेम करती है और उससे शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हैं। जैसे ही यह बात पता चली की उसके परिजन उसकी शादी किसी अन्य लड़के से करना चाहते हैं तो उसने खुद के अपरहण की कहानी रच डाली। उसे यह आइडिया क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर आया था।