पटवारी संघ जिला शाखा ने दिया ज्ञापन, कहा- तकनीकी समस्याएं आ रहीं आड़े

पटवारी संघ जिला शाखा ने दिया ज्ञापन, कहा- तकनीकी समस्याएं आ रहीं आड़े


आलीराजपुर । मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला आलीराजपुर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के काम में आ रही तकनीकी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। पटवारियों ने कहा कि काम का अनुचित दबाव ना बनाया जाए। जोबट में बिना वजह पटवारियों का वेतन रोक लिया गया है। यह गलत है। पटवारी पूरी मश-त कर अपना काम कर रहे हैं।


 

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष नीतेश अलावा ने बताया कि जिले के पटवारी संसाधनों के अभाव में भी सर्वश्रेष्ठ देकर बेहतर काम कर रहे हैं। तकनीकी कारणों से किसानों के खातों में किस्त नहीं डल पा रही है। विवादित खातेदारों के आवश्यक दस्तावेज नहीं होने से प्रगति कम आ रही है। कई अपात्र लोगों के नाम भी सूची में होने से आंकड़ा ज्यादा नजर आता है।


पटवारियों द्वारा लगातार शिविरों, चौकीदार और अन्य सहयोगी के माध्यम से अभियान चलाकर काम किया जा रहा है। देर रात तक पटवारी काम कर रहे हैं और हल्के के अन्य कार्यों को भी देख रहे हैं, इसलिए अनुचित दबाव पटवारियों पर ना बनाया जाए। एसडीएम विजय मंडलोई ने कहा कि पटवारी बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं। आपकी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा। ज्ञापन का वाचन पटवारी संघ के रामेश्वर गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र मौर्य, नरेंद्र भंवर, जिला सचिव पूरनसिंह ठकराव, कोषाध्यक्ष पदमलाल जमरा, रघु जमरा, अनिता चौहान, नीलेश्वरी चौहान, शारदा अलावा, पूनम अलावा, नीलम रावत, तहसील जोबट अध्यक्ष बालूसिंह डावर, राजू चौहान, सोंडवा से गरासिया सस्तिया, राजेश पालिया, भीमसिंह सिंगाड, सुरेश पीपलाज, कट्ठीवाड़ा के महेंद्र गड़रिया, नवलसिंह डुडवे, अखिलेष चौहान, छतरसिंह खराड़ी, भाबरा तहसील अध्यक्ष नरेंद्र भवर, भूरसिंह डावर, सुनील जमरा, हेमंत तोमर, मनोज बामनिया, अभयसिंह चौहान, दिव्येंद्र डावर, रमेश रावत, धुंदरसिंह डुडवे सहित काफी संख्या में जिलेभर के पदाधिकारी ओर पटवारी शामिल हुए।