पीसीपीएनडीटी एक्ट का नोडल अधिकारी 20 की रिश्वत लेते पकड़ाया, मलेरिया अधिकारी के पद से रिटायर हुआ था, फिर यहां सेवाएं देने लगा

इंदौर / लाेकायुक्त पुलिस ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के नोडल अधिकारी सतीश जोशी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। एक नर्सिंग होम की महिला डाॅक्टर के खिलाफ मिली शिकायत का पटाक्षेप करने वह पैसे मांग रहा था। आरोपी पहले मलेरिया विभाग में मलेरिया अधिकारी के पद से रिटायर हुआ था। बाद में वह पीसीपीएनडीटी एक्ट का नोडल अधिकारी बन गया।


 
राजबाड़ा स्थित अर्पण नर्सिंग होम के प्रशासनिक अफसर सुनील शुक्ला ने शिकायत की थी नोडल अधिकारी सतीश जोशी के द्वारा महिला डाॅक्टर की शिकायत काे खत्म करने डिमांड की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर जोशी को ट्रैप करने का प्लान बनाया। शुक्ला ने प्रशासनिक संकुल पहुंचकर जोशी को फोन लगाया। जोशी सारा काम छोड़कर रिश्वत लेने पहुंच गया। उसने पैसे लिए और फाइल में रख लिए। अपने कक्ष में गया तो लोकायुक्त पुलिस वहां पहुुंच गई। पुलिस देखते ही उसका चेहरा उतर गया। उसके खिलाफ केस बनाया गया है। डीएसपी दिनेश पटेल, प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने यह कार्रवाई की है। कार्रवाई हुई तो संकुल के काफी लोग वहां पहुंच गए।