पेंच टाइगर रिजर्व में सड़क पार करते समय ट्रक की टक्कर से तेंदुए की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

सिवनी / जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड बफर जोन के गंडाटोला गांव में सड़क पार करते समय एक तेंदुआ शावक की ट्रक की चपेट में आने से मौत गई है। नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड़ बफर रेंज अंतर्गत मोहगांव खवासा फोरलेन सड़क में नागपुर से जबलपुर की ओर जा रहे ट्रक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए के बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने और ज्यादा खून बहने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई।



घटना की जानकारी लगते ही रात को पेंच नेशनल पार्क सिवनी के डिप्टी डायरेक्टर एमबी सिरसैया और वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और मृत तेंदुए को अपने कब्जे में लिया। बताया गया कि तेंदए के बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर नाग भूषणम को वन विभाग ने गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है।



सुबह पोस्टमार्टम कराया गया


पेंच के प्रभारी अधीक्षक एसके जौहरी ने बताया कि रात होने के कारण तेंदुए के शव का पीएम नहीं हो सका था। मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का शव जलाया गया है। घटना के बाद डिप्टी डायरेक्टर एमबी सिरसैया व वन्य प्राणी पशु चिकित्सक डॉ अखिलेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और परिस्थतियों का जायजा लिया।


तेंदुए की मौत का संभवत: पहला मामला


नेशनल हाइवे पर जंगली सूअर, हिरण, बंदर इत्यादि वन्य प्राणियों की मौत अक्सर होते रहती है लेकिन हाइवे पर तेंदुए की ट्रक वाहन की टक्कर से मौत होने का संभवतः पहला मामला सामने आया है। फोरलेन सड़क का बड़ा हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है। हालांकि इसमें वन्य प्राणियों के लिए दोनों ओर सुरक्षा दीवार बनानी बाकी रह गई है।