इंदौर. पितरेश्वर हनुमान धाम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में 10 लाख लोगों के लिए नगर भोज मंगलवार शाम 4 बजे से शुरू हुआ। हनुमान धाम, गांधीनगर और एयरपोर्ट के पास 3 मैदानों पर, बाकी जगह सड़क पर कुल 7 किमी की पंगत में यह भोज करवाया जा रहा है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पितृरेश्वर धाम पर ही 2.5 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था थी।
पितरेश्वर धाम पर 7 किमी लंबी सड़क पर हुआ नगर भोज