प्रेक्षक ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में ली बैठक

मुरैना नगरीय निकायों-पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु 1 जनवरी की संदर्भ के तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2020 के कार्यक्रम अनुसार सिपिटिंग, मतदान केन्द्रों के युक्त युक्तीकरण एवं कन्ट्रोल टेबिल सत्यापन को लेकर प्रेक्षक एसपी गुप्ता ने समीक्षा की। बैठक गुरूवार को हुई। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री गुप्ता ने बैठक में बताया कि नगरीय निकायों-पंचायतो के आम निर्वाचन हेतु 1 जनवरी की संदर्भ में तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2020 के कार्यक्रम अन्तर्गत बताया कि मतदाता सूची के सिपिटिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग चाहता है कि जिले का कोई भी पात्र मतदाता, पंजीकरण से वंचित न रह जाए। सामान्य पात्र मतदाताओ के पंजीकरण कराने के साथ.साथ जिले में निवासरत नवीन मतदाताओं, महिला मतदाताओं, नवीन बसाहटो के मतदाताओ, दिव्यांग मतदाताओं, वंचित समूह तथा दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित मतदाताओं एवं बिखरे हुए समूह के पंजीकरण हेतु विषेष कार्य योजना बनाकर उनका शत.प्रतिषत पंजीकरण कराना सुनिचति करें।