छतरपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरूवार को अपने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ सदन के लापता सदस्यों की वापसी हेतु कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि मप्र विधानसभा की प्रक्रिया, कार्यसंचालन संबंधी, नियमावली के नियम 276/1(ख) विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन एक भी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित नहीं हुए है। विधायकों के त्याग पत्र का प्रकरण विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विचाराधीन है। 16 मार्च को आहूत विधानसभा की बैठक में उक्त विधायक अनुपस्थित रहे। उक्त सदस्यों के परिजनों के द्वारा उनकी सुरक्षा के संबंध में चिंता भी व्यक्त की गई है। कांग्रेस परिवार अपने विधायकों को लेकर बेहद चिंतित है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर अनेक वीडियो जारी हुए हैं। यह त्याग प्रस्तुत करते समय विधायक के परिवार का व्यक्ति विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए है इससे इस आशंका की पुष्टि होती है कि उक्त त्यागपत्र सुनिश्चित रूप से दबाव डालकर लिखवाए गए है। यदि उक्त त्यागपत्र स्वेच्छा से प्रस्तुत किए गए होते तो संबंधित विधायकों के परिवारजनों के सदस्य निकटसंबंधी एवं उनके कार्यकर्ता साथ नही होते है। यह स्पष्टता संविधान के मौलिक अधिकार में प्रदत्त स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लेख नहीं है। क्या प्रदेश के अन्य नेताओं की तरह बंदी बनाए गए विधायकों के द्वारा स्वच्छंद वातावरण में प्रेस के सम्मुख निर्भिक होकर स्वेच्छा से बयान दिए जा रहे है। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि कार्यकारी प्रमुख एवं अभिभावक होने के नाते सभी लापता विधायकों, परिजनों की शंकाओं के निराकरण एवं समाधान हेतु लापता विधायकों की वापसी सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाकर उन सदस्यों के परिजनों की चिंता का समाधान कराएं। ज्ञापन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सरमनलाल मिश्रा, हल्के भैया विश्वकर्मा, सिद्धार्थ बुन्देला, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नाजिम चौधरी, आदित्य सिंह, कीर्ति विश्वकर्मा, चौबे चौधरी, राजवर्धन मिश्रा, मोहम्मद हनीफ, पुष्पेंद्र कुशवाहा, लोकेंद्र वर्मा युवा कांग्रेस अध्यक्ष, अरूण मिश्रा, दीप्ति पांडे, लक्ष्मी चौबे, हरनारायण यादव, दिलीप सिंह क्षत्रिय, राजीव शर्मा, वीरू चंदेल, मोहम्मद जकी, लोकेंद्र चंदेल, विशाल शर्मा, सुरेंद्र मिश्रा, अमित अरजरिया, मिंटू सिंह, सतीश वर्मा, संजय चौरसिया, विजय बुनकर सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।
सदन के लापता सदस्यों की वापस बुलाने कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन