शहडोल। जिला मुख्यालय के समीप रविवार को एक निजी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी एक निजी बस रीवा से जा रही थी, रास्ते में शहडोल के पास अचानक पलट गई। हादसे में 12 यात्रियों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है।
बालाघाट में गोभी से भरा अनियंत्रित ट्रक पुल पर पलटा
छिंदवाड़ा से बालाघाट सब्जी मंडी में गोभी लेकर आ रहा ट्रक आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे अनियंत्रित होकर वैनगंगा नदी के रेलिंग से टकराकर पुल पर पलट गया। जिससे पुल का पूरा रास्ता अवरुद्ध हो जाने से पुल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी विजयसिंग परस्ते और यातायात थाना प्रभारी संजू कामले ने घटनास्थल पहुंचकर पुल के बीचों बीच पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक को क्रेन की मदद से हटाकर रास्ता खुलवाया। पुल पर लगभग 3 घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा।