श्रीवास समाज आयोजित करेगा सामूहिक विवाह सम्मेलन

सबलगढ़। सेन श्रीवास समाज की बैठक का गुरुवार को कैलारस के अलोपी शंकर पहाड़ी नीचे रामजानकी मंदिर पर आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष राजेश श्रीवास की अध्यक्षता में समाज से जुड़े कई फैसले लिए गए। बैठक में सबलगढ़, जौरा व कैलार के श्रीवास समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि समाज का जल्द ही सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बताया गया कि यहां दो सम्मेलन आयोजित होंगे। जिसमें एक बड़े स्तर का व एक छोटे स्तर का आयोजन होगा। इस अवसर पर बैठक में समाज के उपाध्यक्ष मंगल श्रीवास, सोवरन श्रीवास, सचिव मुकेश सिगरोली, दुर्गाप्रसाद, बल्लू श्रीवास, माधौप्रसाद, ओमप्रकाश, बालस्टर नेताजी, श्रीलाल, संतोषी, आशाराम सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।