शुजालपुर आई विदिशा पुलिस पर हमला करने वाले 3 आरोपी 32 दिन बाद गिरफ्तार
शुजालपुर / 32 दिन पहले गांजा पकड़ने आए विदिशा पुलिस के दल पर हमला करने के आरोपी तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को आरोपी नवल ठाकुर, युवराज ठाकुर व धारा सिंह ठाकुर निवासी ग्राम चौकी नाला को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों से सिटी थाना पुलिस ने दो चाकू व दो बाइक जब्त होना दर्शाया है। इस मामले में विदिशा पुलिस जिस स्कार्पियो वाहन से दबिश देने शुजालपुर पहुंची थी वह भी आष्टा निवासी युवक से बिना जब्ती में लिए दबिश दल के प्रभारी बीडी बीरा ने आष्टा टीआई रहते लिया था। किस्तें जमा न होने से फाइनेंस कंपनी के रिकवरी प्रतिनिधि तलाशते हुए शुजालपुर व विदिशा पहुंचे तब इसका खुलासा हुआ। दबिश देने आए विदिशा पुलिस के बीडी वीरा सहित दल के सभी सदस्य लाइन हाजिर हैं।
28 जनवरी को विदिशा अजाक थाना प्रभारी बीडी वीरा कुल 5 अन्य पुलिसकर्मियों के साथ स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 09 सिटी 7863 से गांजा पकड़ने बिना अपने जिले व शाजापुर जिले की पुलिस को सूचना दिए पटलावदा मार्ग पर माता मंदिर के सामने पहुंचे थे। यहां जानलेवा हमले में घायल होने के बाद शुजालपुर के निजी अस्पताल में प्रधान आरक्षक पवन जैन, पुलिसकर्मी हरी किशन कुशवाह सहित पुलिस के सहयोगी सौदान सिंह बेलदार व आबूल खान को भर्ती कराया गया था। इस दल में पुलिसकर्मी आरक्षक राजेश रघुवंशी, राकेश सेन व महेश तिवारी भी शामिल थे। जिस स्कार्पियो वाहन से पुलिस आई थी वह भी आष्टा के नासिर कुरैशी के नाम से फाइनेंस है, उससे किस्तें जमा न होने पर एयू फाइनेंस कंपनी के अमित ठाकुर वाहन को तलाशते हुए आष्टा के मूल लोन धारक के पास पहुंचे तो वाहन मालिक के अनुसार स्कार्पियो आष्टा के तत्कालीन थाना प्रभारी रहते बीडी बीरा ने किसी मामले में उनसे ली थी, तब ही से उन्हीं के पास है। इस मामले में मामले में बीडी बीरा व नासिर कुरैशी से संपर्क नहीं हो सका।