श्यामपुर खुर्द में एक घर पर किया पथराव, गांव में तैनात करना पड़ा पुलिस बल

मुरैना। दिमनी के श्यामपुर खुर्द गांव में गांव के तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों ने एक दलित के घर पर पुरानी रंजिश को लेकर पथराव कर दिया। पथराव के बाद गांव में माहौल तनाव पूर्ण हो गया। इसलिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक 15 मार्च को श्यामपुर खुर्द गांव में रामपाल सखवार का गांव के लोगों से ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद को लेकर गुरुवार सुबह गांव के करीब पंद्रह लोगों ने एक राय होकर रामपाल सखवार के घर पर पथराव कर दिया। इससे गांव में तनाव पूर्ण सिथति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने रामपाल सखवार की शिकायत पर सोनू टांक, रामू तयागी, कल्ला टांक, वीरेन्द्र टांक, राजवीर, रामशरण, प्रमोद परिहार, जयवीर शर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ दलित प्रताड़ना व मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।