कैलारस। कैलारस कस्बे के लाभकरण रोड पर गुरुवार की रात चोरों ने एक सूने घर को अपना निशाना बनाया। चोर घर का ताला तोड़कर जेवर सहित फ्रिज व कपड़े तक समेट कर ले गए। चोरी के दौरान पूरा परिवार खेत पर था। जानकारी के मुताबिक लाभकरण रोड निवासी बंटी पुत्र रामनिवास राठौर अपने गांव कुकरोली परिवार के साथ खेती किसानी के काम से गया हुआ था। इस दौरान घर पर ताला लगा था। गुरुवार की रात चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और तसल्ली से हर कमरे को खंगाला। इस दौरान चोर घर से फ्रिज तक उठा ले गए। सुबह होने पर पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा। पड़ोसियों ने इस बात की सूचना बंटी को दी। बंटी ने घर आकर देखा तो चोर उसके घर से दो डीजे की मशीन, एक मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, पीतल के बर्तन, चांदी की पायल, बिछिया, फ्रिज व 10 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। कपड़ों का बक्सा व फ्रिज खेतों में पड़ा मिल गया।
लाभकरण रोड पर बंटी राठौर के घर गुरुवार को चोरों ने हाथ साफ किया। वहीं 10 दिन पहले ही बंटी के पास में ही रहने वाले जितेंद्र राठौर के घर भी चोर वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने अभी तक इस मामले में मामला तक दर्ज नहीं किया है। महज आवेदन लेकर इतिश्री कर ली।
चोरी हुई है। इसकी तफ्तीश में हुटे हुए हैं। एफआईआर दर्ज की जाएगी। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
केएन त्रिपाठी, थाना प्रभारी कैलारस