कटनी । रेलवे स्टेशन की सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित विद्युत खंभे की गार्डिंग में फंसकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामले में मिली जानकारी के अनुसार बरही रोड क्षेत्र निवासी युवक की अधिक खून बहने से मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर युवक स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने युवक की हत्या कर दी हो लेकिन बाद में मामले का खुलासा हो गया कि युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने बताया कि युवक तनिष्क तनवानी पिता प्रताप तनवानी (25) रात को दोस्तों के साथ गया था। रात को 1 बजे के लगभग परिजनों को उसके स्टेशन परिसर में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। मौके पर युवक तार में फंसा था। पुलिस के अनुसार युवक बाइक निकालते समय युवक की बाइक तार में फंस गया और गिरने से उसको चोट आई। पुलिस ने बताया कि रात को कुछ लोगों ने घटना को देखा है। इसके चलते हत्या की कोई आशंका नहीं है।
स्टेशन परिसर में सड़क हादसे का शिकार हो गया युवक