टैक्स न चुकाने वाली 7 बसों के परमिट किए निरस्त

मुरैना। मार्च महीने के आखिर तक परिवहन विभाग को राजस्व वसूली के सभी लक्ष्य पूरे करने हैं। यही वजह है कि अब परिवहन अधिकारी वाहन मालिकों से टैक्स जमा करने की अपील के साथ-साथ सख्ती भी बरत रहे हैं। पहली सूची में अधिकारियों ने 7 बसों के परमिट निरस्त किए हैं। परिवहन मुख्यालय ग्वालियर ने सभी जिलों से ऐसे वाहनों की जानकारी मांगी है, जिनके द्वारा टैक्स जमा नहीं किया गया है और यह वाहन चेकिंग के दौरान विभाग के हाथ नहीं आ पाते। परिवहन विभाग ने पहले चरण में इस तरह के 7 बस मालिकों के वाहनों के परमिटों का विवरण ग्वालियर मुख्यालय को भेजा था। मुख्यालय ने इन वाहनों के परमिट को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही यह भी साफ किया है कि अब अगर इन वाहनों को सड़कों पर दौड़ता पाया जाता है तो इनसे टैक्स वसूलने के अलावा इन पर बड़ा जुर्माना भी किया जाएगा।



इन रूटों के हैं वाहन


विभाग ने खड़कपुरा से मुरैना तक चलने वाले वाहन क्रमांक एमपी 06 पी 0224, गोलारी से कैलारस चलने वाले वाहन एमपी 06 जीए 4703, मुरैना से चिन्नाौनी चलने वाले वाहन एमपी 06 पी 0579, खरगपुर से मुरैना चलने वाले वाहन क्रमांक एमपी 30 पी 0336, उसैद से अंबाह चलने वाले वाहन क्रमांक एमपी 06 पी 0542, गोलारी से कैलारस चलने वाले वाहन एमपी 06 जीए 1279, गंगौली से मुरैना चलने वाले वाहन क्रमांक एमपी 06 पी 4271 के परमिट निरस्त किए हैं।