टीएमसी में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर का पद मिलने वाला था सचिन को

टीएमसी में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर का पद मिलने वाला था सचिन को


भोपाल । डॉक्टर की क्लीनिक में देह व्यापार के मामले में तृण मूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को उसे और अन्य नौ आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। जांच में सामने आया है कि सचिन सिंह को जल्द ही टीएमसी में राष्ट्रीय स्तर का पद मिलने वाला था। अब क्राइम ब्रांच ने भोपाल सीएमएचओ को पत्र लिखकर देह व्यापार की सरगना महिला डॉक्टर की जानकारी मांगी है। वहीं एक पत्र कोलकत्ता टीएमसी के मुख्यालय भेजा है। इसके जरिये टीएमसी के नेता की जानकारी मांगी गई है। 




 



बता दें कि बरखेड़ी के पास एक यूनानी क्लीनिक पर क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान डॉक्टर महिला और उसकी तीन साथी, टीएमसी नेता समेत छह पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले थे। टीएमसी के नेता ने खुद को तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बताया था। वह राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय है। करीब सात साल से वह टीएमसी से जुड़ा हुआ है। आरोपित ने कबूल किया कि वह जल्द ही टीएमसी की राष्ट्रीय स्तर की टीम में शामिल होने वाला था। इससे उसे राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में जाने का मौका मिलता।


 

खामोश खड़ा रहाः क्राइम ब्रांच की डीएसपी अदिती भावसार का कहना है कि छापा मार कार्रवाई के दौरान सचिन सिंह चौहान खामोश ही खड़ा हुआ था। उससे विजिटिंग कार्ड मिला था, जिस पर टीएमसी का प्रदेश अध्यक्ष लिखा था। गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों ने बताया कि वह टीएमसी का प्रदेश का बड़ा नेता है। उसने 2016 में टीएमसी का एक बड़ा का कार्यक्रम भी किया था। इसमें पश्चिम बंगाल के एक सांसद भी आए थे। उनके मार्फत ही वह राष्ट्रीय राजनीति में जाने वाला था।


कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़ा है सचिनः इधर, जब सचिन सिंह चौहान की कुंडली खंगाली गई तो वह कंस्ट्रशन के कारोबार से जुड़ा मिला है। उसका मकान मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में है। घर पर स्टेट प्रेसिडेंट का बोर्ड भी लगा रखा है। एएसपी निश्चल झारिया का कहना है कि सीएमएचओ को पत्र लिखकर महिला डॉक्टर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उसके रजिस्ट्रेशन और डिग्री की जांच कराई जा रही है। कुछ भी गैर कानूनी निकला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।