टॉकीज चौराहा हुआ चौड़ा, सड़कों पर डामरीकरण भी

टॉकीज चौराहा हुआ चौड़ा, सड़कों पर डामरीकरण भी


आलीराजपुर । बारिश में बदहाल हुईं नगर की सड़कों की अब सूरत बदलने लगी है। शहर के व्यस्ततम खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर स्थित टॉकीज चौराहे के चौड़ीकरण का महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर है। यहां चौराहा अब काफी चाडा नजर आने लगा है। वाहनों के आवागमन में भी सुविधा हो रही है। दूसरी ओर नगर में जर्जर सड़कों पर डामरीकरण का काम भी चल रहा है।


नगर पालिका प्रशासन के अनुसार हाईवे पर कु क्षी की तरफ जाने वाले वाहनों को टर्न लेने में परेशानी आ रही थी। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। इसे देखते हुए चौराहे के कॉर्नर पर स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय की बाउंड्रीवॉल हटाई गई है। यहां स्थित एक पेड़ भी हटाया गया है। अब चौराहा काफी चौड़ा नजर आने लगा है।


94 लाख रुपए से संवार रहे मार्ग


नगर पालिका सीएमओ संतोष चौहान ने बताया कि 94 लाख रुपए से नगर की 13 सड़कों का संधारण कि या जा रहा है। उक्त सड़कें बारिश में खस्ताहाल हो गई थीं। इन पर डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है।


बायपास निर्माण को लेकर सरकारी तंत्र सुस्त


नगर की सबसे महत्वपूर्ण जरुरत खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर बायपास निर्माण की है। हालांकि इस दिशा में सरकारी तंत्र का रवैया बेहद सुस्त है। लोक निर्माण विभाग ने पूर्व में प्रस्ताव जरूर तैयार कि या था, मगर यह ठंडे बस्ते में चले गया। इसके बाद से बायपास निर्माण की कवायद कागजों से बाहर नहीं निकल पाई। बीते दिनों कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने मप्र सड़क विकास निगम के अफसरों को बायपास निर्माण का प्रस्ताव नए सिरे से बनाने को कहा था। बता दें कि राजमार्ग शहर के बीच से होकर गुजरता है। दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इससे यातायात तो बाधित होता ही है, हादसे भी सामने आते हैं। इसे लेकर नागरिक लगातार बायपास निर्माण की मांग उठाते आ रहे हैं।


आलीराजपुर-मथवाड़ रोड के लिए सीएम की स्वीकृति का इंतजार


आलीराजपुर से मथवाड़ तक 58 कि मी मार्ग पर सड़क निर्माण प्रस्तावित है। फिलहाल मार्ग की हालत काफी जर्जर है। 1 अरब 87 लाख रुपए की लागत से नवीन सड़क का निर्माण कि या जाना है। आलीराजपुर विधायक मुके श पटेल ने बीते दिनों डही में हुए सिंचाई परियोजना के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष उक्त निर्माण कार्य सहित क्षेत्र के लिए स्वीकृत अन्य कामों का भूमिपूजन करने का निवेदन कि या था। इस पर सीएम ने दौरा कार्यक्रम तय करने की बात कही थी। सबकु छ ठीक रहा तो जल्द ही सीएम अपने हाथों से इस बहुप्रतिक्षित सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे।


3एएलआई13ः आलीराजपुर में मार्ग की बाधा हटाने के बाद अब टॉकीज चौराहा नजर आने लगा है चौड़ा।


3एएलआई14ः चौड़ीकरण के बाद बदल गई टॉकीज चौराहे की सूरत।


3एएलआई15ः आलीराजपुर में बस स्टैंड की तरफ जाने वाले मार्ग पर कि या जा रहा डामरीकरण।