बिजली बिलों का जमा करने की बढ़ी तिथि,मई माह में बिना पेनल्टी जमा हो सकेंगे बिल

दतिया । कोराना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन को देखते हुए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पैकेज देगी। इसके अनुसार सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 15 मई या इसके पूर्व तक देय होने वाले बिलों की भुगतान तिथि 15 मई तक बढ़ा दी गई है। इन बिलों का भुगतान 15 मई तक करने पर कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी। वहीं कृषि उपभोक्ताओं को भी माह अप्रैल में जारी किए गए बिलों का भुगतान मई माह में नियत तिथि तक करने की छूट दी गई है। सभी निम्नदाब गैर-घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं एवं उच्च दाव टैरिफ एच.वी.3 उपभोक्ताओं के माह अप्रैल के देयकों के लिए उनकी संविदा मांग पर लगने वाले स्थाई प्रभार (फिक्स चार्ज) की वसूली को स्थगित किया जाएगा । अप्रैल के देयकों में खपत के आधार पर स्थाई प्रभार को छोड़कर अन्य चार्ज की ही वसूली की जाएगी। आस्थगित किए गए स्थाई प्रभार की वसूली, बिना किसी अधिभार के मई के देयकों में की जाएगी।