दतिया। लगातार सब्जी मंडी में लग रही भीड़ को देखते हुए आखिरकार प्रशासन गुरुवार को अलर्ट हो गया। सब्जी मंडी के बाहर और अंदर पुलिस दिन भर तैनात रही। इसके साथ ही नपा कर्मचारी भी तैनात रहे। वहीं मंडी के अंदर के वल वही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था जो लोग मास्क लगाए हुए थे। उधर, सब्जी विक्रेताओं से भी कहा गया था, कि वह भी मास्क लगाकर ही सब्जी बेचे। उधर, कु छ लोग बिना मास्क के मंडी में दिखे जिन पर सख्ती दिखाई गई। वहीं दूसरी ओर से शहर व स्थानीय बैंकों की बात करें तो वहां पर शारीरिक दूरियां देखने को नहीं मिली। गार्ड तो तैनात कि ए गए थे लेकि न उनकी कोई भी ग्राहक सुनते हुए नहीं दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार पिछले कु छ दिनों से मंडी में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए गुरुवार को प्रशासन की ओर से इस ओर सख्ती दिखाई दी गई। सुबह से ही एसडीएम वीरेन्द्र बघेल के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी मंडी के बाहर लगे रहे और बिना मास्क और भीड़ अधिक नहीं होने दी। इसके साथ ही जिस सब्जी की दुकान पर लोग खड़े हुए थे उन्हें भी हिदायत दी गई कि वह सब्जी खरीदकर तुरंत ही अपने घर जाए। वहीं मंडी में बिना मास्क लगाए घूम रही महिलाओं को भी समझाया गया। जिस तरह से मंडी में प्रशासन अलर्ट रहा ठीक उसी प्रकार यदि बैंकों के बाहर भी पुलिस अर्लट बनीं रही तो कु छ हद तक भीड़ पर काबू पाया जा सकता है।
उठक-बैठक लगवाई
गुरुवार को सब्जी मंडी में जो ग्राहक बिना मास्क लगाकर सब्जी खरीदने के लिए पहुंचा तो वहां पर तैनात पुलिसकर्मचारियों की ओर से उठक-बैठक लगवाई गई इसके साथ ही हिदायत दी गई कि यदि अगली बार वह ऐसी गलती करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कई कर्मचारियों और नगर पालिका के लोगों को खरीदारी करने आई महिलाओं को भी जागरुक कि या गया। उसने कहा गया कि वह मुंह पर मास्क आदि लगाकर ही यहां पर खरीदारी के लिए आए।
पुलिस ने चलाया भी दिखाई सख्ती
लॉकडाउन होने के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकल रहे थे। इस पर पुलिस की ओर से सख्ती दिखाई गई। कई लोगों को पुलिस ने बेवजह बाइक पर घूमने वालों को रोका और उनको मुर्गा भी बनवाया। इसके साथ ही कई पुलिसकर्मचारियों की ओर से बाइक चालकों पर हल्का लाठी चार्ज का भी उपयोग कि ए गए। वहीं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर की ओर से भी लोगों से कहा गया कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकले।
इधर, बैंकों में नहीं पड़ा कोई फर्क
कलेक्टर रोहित सिंह ने साफ निर्देश दिए थे कि बैंकों में कि सी प्रकार की कोई भीड़ नहीं लगने दे लेकि न इसके बावजूद भी इस ओर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। गांधी रोड स्थित एसबीआई बैंक के बाहर गार्ड तो लगा हुआ देखा गया लेकि न यहां पर संख्या अधिक होने के चलते लंबी लाइन लग गई लेकि न वहां पर कि सी प्रकार का कोई शारीरिक दूरियां देखने को नहीं मिली। शहर में यही हाल अधिकांश बैंकों में देखने को मिला।
इंदगरढ़ में खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां
इंदगरढ़ में स्थित पंजाब बैंक के बाहर गुऱᆬवार को लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। वहीं यहां पर लोग सबसे ज्यादा अपने खातों की एंट्री कराए जाने के लिए आए हुए थे। ऐसे लॉकडाउन में एंट्री कराने के लिए भी लोग गांवों से बैंकों में आ रहे हैं। उधर, जब इंदरगढ़ के बाहर बैंकों में हालात बिगड़ते हुए देख गए तो सूचना मिलने पर वहां पर पुलिस पहुंची और वहां लगी भीड़ को हटवाया गया।
सब्जी मंडी में बिना मास्क लगाए लोगों को रोका गया। इसके साथ ही यहां पर तैनात कर्मचारियों की ओर से मंडी परिसर में भीड़ को भी इकठ्ठा नहीं होने दिया। हमारी ओर से लोगों को जागरुक कि या जा रहा है कि वह घरों में रहे तो सुरिक्षत रहेंगे। जहां तक बैंकों के बाहर भीड़ की बात है तो वहां पर जल्द ही अभियान चलाया जाकर कार्रवाई की जाएगी।
वीरेन्द्र बघेल, एसडीएम दतिया।