बिजली के झूलते तार बने परेशानी
छकतला । स्थानीय बस स्टैंड से आलीराजपुर की तरफ जाने वाले रोड पर 11 के वी के बिजली के तार नीचे तरफ झूल रहे हैं। इस कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नीचे की ओर झूलते तार वाहनों की चपेट में आ रहे हैं। इससे बार-बार फॉल्ट होने की समस्या बनी हुई है। सोमवार दोपहर एक भारी वाहन गुजरा तो वह तारों से टकरा गया। इससे लाइन में फॉल्ट आ गया और बत्ती गुल हो गई। काफी देर तक बिजली का आना-जाना लगा रहा। ग्रामीणों ने व्यवस्था सुधारने की मांग की।
3 एएलआई11ः ग्राम छकतला में इस तरह भारी वाहन बिजली के तारों से टकराते हैं।