दतिया । श्री पंचमुखी हनुमान जी सरकार राजघाट कॉलोनी दतिया एवं श्री विजय वीर हनुमान मंदिर सिजरिया की बगिया पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। महंत द्वारा श्री हनुमानजी का अभिषेक एवं आरती कर जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर अशोक सिजरिया ने पवनपुत्र से कोरोना की महामारी को समाप्त कर देश को इस संकट से उबारने की प्रार्थना की गई । कोरोना महामारी के चलते भीड़ न हो इसलिए कन्याभोज, भण्डारा एवं प्रसाद वितरण आदि का कार्यक्रम नहीं किए गए।
पंचमुखी हनुमान मंदिर पर मना जन्मोत्सव
• RAMESH CHANDRA SAHAU