सबलगढ़। सबलगढ़ विधानसभा के बीएलओ को पिछले एक साल से भी मानदेय नहीं दिया गया है। जिसकी मांग को लेकर सभी बीएलओ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बीएलओ ने बताया कि पूरी विधानसभा में किसी भी बीएलओ को अभी तक कोई मानदेय नहीं दिया गया हैं। मार्च 2019 से लगातार विधानसभा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। ऑनलाइन फीडिंग से लेकर अन्य कार्य कर रहे है। लेकिन इसके बावजूद कोई सुध नहीं ली गई है। जबकि ग्वालियर व श्योपुर जिले में मानदेय दिया जा चुका है। इसलिए जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में नरेन्द्र सिंह जादौन, बहोरन सिंह रावत, मनीराम, मांगीलाल जाटव, अनिल कुमार सिंहल, रामकुमार, कमलेश शर्मा, दीनयाल शर्मा सहित सभी बीएलओ शामिल रहे।
एक साल से नहीं मिला मानदेय