लोक उत्सव का उल्लास, अनूठी आदिवासी संस्कृति के हुए दर्शन
आंबुआ । जिले में मंगलवार को भगोरिया उत्सव के उल्लास की शुरुआत हो गई। आंबुआ और बखतगढ़ में भगोरिया का मेला लगा। ढोल मांदल की थाप के बीच समाजजन जमकर थिरके । बच्चों ने झूले-चकरी का आनंद लिया। दोनों ही स्थानों पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। भगोरिया पर्व में आदिवासी समाज की अनूठी संस्कृति के दर्शन हुए। विदेशी पर्यटक सहित देश-विदेश के कई मेहमान भी उत्साह के साथ लोक पर्व में शामिल हुए।
बखतगढ़ में मप्र सहित समीपस्थ गुजरात और महाराष्ट्र् प्रांत की संस्कृति के दर्शन होते हैं। यहां का भगोरिया उत्सव देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और उत्सव का आनंद लिया। विधायक मुके श पटेल भी यहां ढोल-मांदल की थापपर जमकर थिरके । कलेक्टर सुरभि गुप्ता और एसपी विपुल श्रीवास्तव भी यहां पहुंचे और व्यवस्थाओं पर नजर रखी। उधर, आंबुआ में भी पर्व का खासा उल्लास छाया। सुबह से ही मेला स्थल गुलजार हो गया था। क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया और कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल यहां उल्लास और मस्ती के लोक पर्व के रंग में रंगे नजर आए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पटेल ने यहां मांदल भी बजाया, जिस पर समाजजन जमकर थिरके ।