मध्यान्ह भोजन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निकाली गयी रैली

मुरैना। सामुदायिक जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत समाज कार्य में स्नातक कर रहे प्रतिभागी सायरा खान एवं माधुरी शर्मा ने ग्राम गंज रामपुर में स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को मध्या- भोजन योजना के बारे में विस्तार से समझाया तथा मध्या- भोजन की गुणवत्ता एवं उसके उपयोग से होने वाले लाभों के बारे में बताया। इस अवसर पर पाठयक्रम के परामर्शदाता संदीप सेंगर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी शर्मा, कैलाशी जाटव एवं आशा कार्यकर्ता सीमा शर्मा एवं एएनएम ज्योति तोमर उपस्थित थे। कार्यक्रम में सायरा खान द्वारा बच्चों को स्वच्छता एवं बच्चों के हित में शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। साथ ही कुमारी माधुरी शर्मा द्वारा खेल खेल में बच्चों को शिक्षित किया गया कि वह किस प्रकार से स्वस्थ रहने हेतु अपने आप को स्वस्थ रखें तथा उन्हें विद्यालय में दिए जाने वाले मध्या- भोजन का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम उपरांत गांव के अन्य छात्र-छात्राओं की जागरूकता हेतु छात्रों द्वारा एक रैली का आयोजन भी किया।