मुरैना। पोरसा तहसील में जमीन के अविवादित नामांतरण के मामले में पटवारी ने तो पिता को मृत बताकर जमीन को उसके बेटे व बेटियों के नाम जमीन का नामांतरण करने की रिपोर्ट दी। लेकिन नायब तहसीलदार ने बेटे को ही मरा बताकर नामांतरण कर दिया। गलत नामांतरण से मृतक के वारिसों को खासी परेशानी हो रही है। इस संबंध में उन्होंने शिकायत भी की। लेकिन नामांतरण के आदेश को नायब तहसीलदार ने नहीं बदला है। पोरसा के रन्हेरा गांव के भारत सिंह का निधन पहले हो गया था। उनकी मृत्यु प्रमाण पत्र भी स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दिया था। इसके बाद भारत सिंह के बेटों व बेटियों ने जमीन के नामांतरण के लिए आवेदन दिया। आवेदन के बाद पटवारी ने पंचनामा बनाकर नायब तहसीलदार को रिपोर्ट दी कि मृतक भारत सिंह के बाद जमीन की भू ष्वामी उनकी पत्नी शिवपति के नाम आ गई थी। लेकिन उनकी भी मोत हो गई। इसके बाद जमीन का नामांतरण भारत सिंह के बेटे रामगोपाल, बेटी प्रीती, ज्योति व आरती के नाम किया जाए। पटवारी ने यह पंचनामा व रिपोर्ट नायब तहसीलदार को 28 फरवरी को दी। इसके बाद नायब तहसीलदर ने 18 मार्च को नामांतरण तो किया। लेकिन इसमें मृतक भारत सिंह के बेटे रामगोपाल को ही मरा हुआ बता दियां साथ ही नामांतरण भी भारत ंिसह की बेटियों के साथ साथ रामगोपाल के नाम से कर दिया।
नामांतरण के मामले में पटवारी ने पिता के मरने की रिपोर्ट दी, नायब तहसीलदार ने बेटे को ही मृत बता दिया