निश्चिंत होकर नृत्य करते रहे गृह मंत्री बाला बच्चन
बड़वानी । एक ओर बुधवार सुबह से प्रदेश सरकार पर संकट की खबरें चर्चा में रही, वहीं दौरान प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन बड़वानी जिले के ग्राम बालसमुद में आयोजित भोंगर्या हाट में थिरकते नजर आए। मीडिया द्वारा सरकार पर संकट को लेकर गृहमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'कमलनाथ की सरकार पूरे पांच साल चलेगी। विरोधी साथियों को डर है कि जिस तरह छिंदवाड़ा में भाजपा को पूरा खत्म कर दिया है, ऐसा ही प्रदेश में न हो जाए।
भाजपा बार-बार इस तरह से कोशिश कर रही है, लेकि न इसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस, बीएसपी, एसपी सहित अन्य विधायक भी हैं। बुरहानपुर विधायक के संबंध में गृहमंत्री ने कहा कि शेरा भैय्या इतने परिपक्व हैं कि यदि उन पर कोई डोरे डालने की कोशिश करेगा तो उन्हें डिगा नहीं पाएगा। वे कि सी लालच या प्रलोभन में आने वाले नहीं हैं।